दार्जिलिंग, 22 अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले के रंगली-रंगलियाट तकदाह ब्लॉक अंतर्गत तीस्ता वैली प्राथमिक पाठशाला की पहली इकाई इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगी। शताब्दी समारोह का कार्यक्रम 24 अप्रैल को भव्य तरीके से आयोजित की जायेगी।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मेघनाथ छेत्री ने कहा कि शताब्दी कार्यक्रम के पहले चरण में स्कूल के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों और स्कूल के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। शताब्दी कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दार्जिलिंग जिला प्राथमिक विद्यालय बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रोहित शर्मा करेंगे।
वहीं,स्कूल के शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर है। इसके अलावा शताब्दी आयोजन समिति तीस्ता वैली प्राथमिक पाठशाला की प्रथम इकाई के शताब्दी कार्यक्रम के तहत वर्ष भर सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगी।