राजगंज,31 अगस्त (नि.सं.)। नालों के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए निवासियों ने आवाज बुलंद की है। टेंडर के अनुसार कार्य करने की मांग में आज राजगंज के माझीयाली ग्राम पंचायत के पाथरघाटा के निवासियों ने आवाज उठाई है।
बताया गया है कि बारिश होने पर पाथरघाटा कॉलोनी एसपी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में पानी जमा हो जाता है। साथ ही इलाके के कुछ घर भी जलमग्न हो जाते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए ग्राम पंचायत ने 9 लाख रुपये की लागत से 280 मीटर नाला निर्माण करने कार्य शुरू किया।
लेकिन एक परिवार ने नाले का निर्माण कार्य बीच में ही बंद करवाया दिया। इस लिये नाले का निर्माण कहीं और किया जा रहा है। इसके बाद आज इलाके के निवासी टेंडर के अनुसार काम करने की मांग में आवाज उठाई है।
नृपेन पाल नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के मैदान से ग्रामघर तक निकासी नाला करने की बात थी, लेकिन एक परिवार द्वारा नाले बनाने के कार्य को रोकने पर नाले को कहीं और निर्माण किया जा रहा है। इससे कुछ परिवारों को नाले की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। हम चाहते हैं कि टेंडर के अनुसार नाले का निर्माण किया जाये। टेंडर के अनुसार नाले का निर्माण न कर स्कूल के मैदान के दूसरी तरफ से नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए काम बंद करने की बात कही गई है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के उप प्रधान हेमंत राय ने बताया कि मामले की चर्चा स्थानीय लोगों से की जा रही है। टेंडर के अनुसार नाले का निर्माण कराया जाएगा।