सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 12 नंबर वार्ड के विधान मार्केट से सटे ऋषि अरविंद रोड इलाके में काली पूजा और लॉटरी की किताबों की बिक्री को लेकर तनाव फैल गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिधान मार्केट से सटे इलाके का एक क्लब ने व्यवसायियों के पास काली पूजा की लॉटरी लेकर पहुंचे। आरोप है कि कथित तौर पर क्लब के सदस्यों ने व्यवसायियों पर लॉटरी खरीदने के लिए दबाव डाला। व्यवसायियों उस लॉटरी को खरीदना नहीं चाहते थे। जिसे लेकर व्यवसायी और क्लब के सदस्यों के बीच बहस शुरू गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों की व्यवसायियों से नोकझोंक हो गई। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। बाद में इलाके के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उधर, घटना के बाद कई अन्य स्थानीय क्लबों के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच भी तनाव की स्थिति बन गयी। घटना की सूचना मिलने पर पानीटंकी चौकी और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। वहीं, व्यवसायियों को अपनी दुकान खोलने के लिए कहा।
व्यवसायियों ने कहा कि शहर के विभिन्न क्लब लॉटरी का बुक खरीदने के लिए जोर कर रहे हैं। लेकिन हम एसोसिएशन को चंदा के लिए रुपया आगे ही जमा कर दिए है। क्लब के सदस्य एसोसिएशन नहीं जाकर दुकानदारों से लॉटरी खरीदने दबाव बना रहे है।