जलपाईगुड़ी, 5 जून (नि.सं)। जलपाईगुड़ी के राजबाड़ी दिघी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक युवक की पहचान बजरपाड़ा इलाके के निवासी राणा बसाक (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राणा बुधवार दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ राजबाड़ी दिघी में स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह तालाब के बीच में चला गया और अचानक डूब गया। उसके दोस्तों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस, जलपाईगुड़ी नगर पालिका की आपदा प्रबंधन इकाई और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू किया। गोताखोरों की मदद से शाम तक युवक की तलाश किया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह 6 बजे फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक का शव बरामद कर लिया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना से इलाके में मातम पसर गया है।

