सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड स्थित श्री झंडेवाले हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, यह मंदिर 15 साल से अधिक पुराना है और तब से इसकी दान पेटी नहीं खोली गई थी। चोरों ने तड़के मंदिर में घुसकर दो दान पेटियों को तोड़ दिया और उसमें रखे कई हजार रुपये सहित चांदी के कुछ आभूषण और मुकुट लेकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात के दौरान चोरों ने सिर्फ धन की चोरी ही नहीं की, बल्कि मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति के एक हाथ को तोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय भक्तों में गहरी नाराजगी है। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर समिति ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सिलीगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।