सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कावाखाली ट्रैफिक पुलिस की ओर से सिलीगुड़ी सूर्यसेन महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के छात्रों को लेकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के गेट के सामने ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया। छात्रों ने सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को गुलाब का फूल दिया गया।