राजगंज,19 दिसंबर (नि.सं.)। बेलाकोवा में राजगंज ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक सभा का आयोजन किया गया। आज राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत देवी चौधुरानी सभाकक्ष में उक्त सांगठनिक सभा का आयोजन किया गया।
इस सांगठनिक सभा में आगामी पंचायत चुनाव और 1 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद की अध्यक्ष उत्तरा बर्मन, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, जलपाईगुड़ी डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्य मोहन राय, राजगंज ब्लॉक युवा तृणमूल अध्यक्ष तुषार दत्त सहित अन्य लोग मौजूद थे।