नक्सलबाड़ी, 26 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत सातभैया व स्कूलडांगी के बीच सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वसंत घिमिरे छेत्री (25) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह उक्त युवक दुकान के जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पार करते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।