सिलीगुड़ी, 22 जून (नि.सं.)। कोरोना वैक्सीन के टोकन को लेकर अपर बागडोगरा में आज राजनीतिक माहौल कुछ समय ले लिए गर्म हो गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से माहौल को जल्द ही ठंडा कर लिए गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज अपर बागडोगरा के बालिका विद्यालय वैक्सीन सेंटर में सुबह से लोग टीका लेने के लिए लाइनों में खड़े थे, लेकिन सिर्फ 200 लोगों को ही वैक्सीन दिए गए। इसी को लेकर भाजपा और तृणमूल के बीच तकरार बढ़ गया। जिसको लेकर कुछ समय के लिए वैक्सीन सेंटर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। लेकिन पुलिस की दखल के बाद स्थिति को शांत कर दिया गया।
भाजपा की तरफ से लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि बीती रात उन लोगों को पता चला था कि वैक्सीन सेंटर में 300 लोगों का टीकाकरण होगा। लेकिन 200 लोगों को ही टोकन दिया गया। उन्होंने तृणमूल पर कम टोकन देने और पक्षपात करने का आरोप लगाया।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहले ही बता दिया गया था कि 200 लोगों के वैक्सीन दिए जायेंगे। फिर भी भाजपा के लोगों ने 300 लोगों टीकाकरण करने की बात उठाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।