सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)।बेरोजगार विरोधी दिवस पर उत्तरकन्या अभियान को सफल बनाने के लिए डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने डीवाईएफआई समर्थकों को लेकर एक मशाल रैली निकाली है।
मीनाक्षी मुखर्जी ने कल उत्तरकन्या अभियान को सफल बनाने की यह मशाल रैली निकाली थी। डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कल शाम सिलीगुड़ी के सेवक रोड के डॉन बॉस्को मोड़ से डीवाईएफआई समर्थकों के साथ मशाल रैली निकाली थी। इस रैली में डीवाईएफआई कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की।