सिलीगुड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में आग लगने से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गयी।बताया गया है कि आज तड़के एसएनसीयू वार्ड में एक पंखे के रेगुलेटर से यह आग लगी। घटना के बाद एसएनसीयू के 56 बच्चों को तुरंत वहां से निकाला गया।
घटना की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से बच्चों को दूसरे जगह पर ले जाया गया है। हालांकि, इस अंग्निकांड में किसी की हताहत होने की खबर नहीं मिली है। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारियों ने आग को बुझा दिया था। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डॉ कौशिक समाजदार ने कहा कि यह आग यांत्रिकी खराबी के कारण लगी है।
अस्पताल के कर्मचारियों के सतर्क होने की वजह से 56 बच्चों को तुरंत अस्पताल से निकाल कर दूसरे जगह पर ले जाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने पूरे मामले को देखने का आश्वासन दिया है।