सिलीगुड़ी, 1 मार्च (नि.सं.)। स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के बाद आज से पूरे देश में 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गौतम देव ने टीका लगाया। आज उन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली।
वैक्सीन लेने के बाद गौतम देव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सामने विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पहले बहुत काम करना है। हमें विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ रहा है। सरकारी नियमों के अनुसार 60 साल से ज़्यादा उम्र वालों का टीका लगाया जा रहा है। इस लिये मैंने भी आज टीका लगाया है। उन्होंने कहा कि वह 28 दिनों के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक लेंगे।