सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। वैक्सीन न मिलने पर डाबग्राम 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत 46 नंबर उप-स्वास्थ्य केंद्र माताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि टीकाकरण के लिए सुबह से ही माताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। कथित तौर पर वहां माताओं के बजाय वयस्कों का टीकाकरण शुरू हुआ। साथ ही जिन्हें टीका लगाया जा रहा है वे 46 नंबर उप-स्वास्थ्य केंद्र इलाके के निवासी नहीं हैं।
पहले इस उप स्वास्थ्य केंद्र से जानकारी दी गयी थी कि माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। उस समय कुछ माताओं को टीका लगाया गया था, लेकिन कुछ माताओं को टीका नहीं मिला था। इस दौरान माताओं के विरोध के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
हालांकि, बाद मेें आशीघर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में वहां के एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं।