राजगंज, 17 जून (नि.सं.)। 15 साल की प्रीति दास व्हीलचेयर पर अपने पिता को लेकर सड़कों पर घूम-घूम कर लॉटरी बेचकर अपना परिवार चला रही हैं। राजगंज ब्लाॅक के आदर्शपल्ली के भेल्किपाड़ा के निवासी रवि दास (55) हैं। उसका पैर और हाथ दो साल से लकवाग्रस्त हो गया था। इसके बाद से वह अपनी छोटी बेटी प्रीति के साथ लॉटरी बेचकर परिवार चला रहे है। रूपये के अभाव में वह अपना इलाज नहीं हो पा रहे है।
रवि दास ने कहा कि वह सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बेटियां है। उन्होंने तीन बेटियों की शादी कर दी है। उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है। तब से वह अपनी छोटी बेटी प्रीति के साथ रहते है। लेकिन दो साल पहले अचानक स्ट्रोक के कारण उसके हाथ-पैर लकवाग्रस्त हो गए। वर्तमान में वह लॉटरी टिकट बेचकर 100 से 150 रुपये प्रतिदिन कमाते है। इससे वह किसी तरह से दो वक्त का भोजन जूटाते है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे है।
वहीं, प्रीति दास ने कहा कि अपने बीमार पिता के साथ लॉटरी बेच कर किसी तरह अपना परिवार चला रही है। रूपये की कमी के कारण मैं अपने पिता का इलाज नहीं करवाया पा रही हूं। इसलिए उक्त परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।