2 किलो 158 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,12 नवंबर (नि.सं.)। डीआरआई ने बीती रात एनजेपी रेलवे स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन में अभियान चलाकर करोड़ रूपये की सोना के बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शेख सैफुल रहमान है। वह हावड़ा का रहने वाला बताया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई को खबर मिली कि ट्रेन से सोने की तस्करी होने वाली है। इसी खबर के बाद डीआरआई की टीम एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। इसके बाद बीती रात 7 बजकर 30 मिनट में जैसे गुवाहाटी हावड़ा स्पेशल ट्रेन एनजेपी रेलवे स्टेशन में प्रवेश किया। डीआरआई की टीम ने ट्रेन के कोच नंबर 10 के बर्थ नंबर 13 पर बैठे शेख सैफुल रहमान की तलासी ली।

इस दौरान शेख सैफुल रहमान के पास से डीआरआई को 13 पीस सोने का बिस्कुट बरामद हुआ। इसके बाद वैध दस्तावेज नहीं दिखाने के बाद आरोपी को डीआरआई ने सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सोना इंडो म्यांमार बॉर्डर होते हुए असम से शेख सैफुल रहमान के पास पहुंचा था। जब्त 13 पीस सोने का कुल वजन 2 किलो 158 ग्राम है.इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 8 लाख 1 हजार रूपये ऑकी गई है।


वहीं, डीआरआई ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदलात में पेश किया है। इधर, सरकारी पक्ष के वकील इस मामले को सोना तस्करी का मामला बता रहे है। वहीं, दूसरी तरफ बचाव पक्ष की वकील इस मामलो को गलत बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *