बागडोगरा, 18 मई (नि.सं.)। 6 सूत्री मांगों के समथन में बागडोगरा अंचल कांग्रेस ने बागडोगरा थाने के ट्रैफिक ओसी को एक ज्ञापन सौंपा है। आज पानीघाटा स्थित पार्टी कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली गई। इसके बाद बागडोगरा थाने के ट्रैफिक ओसी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने कहा कि वर्तमान में सरकारी बस जैसी कुछ बसें सड़कों पर चल रही हैं। इसलिए यह सरकारी बस है सोचकर यात्री भ्रमित हो रहे हैं। बागडोगरा-सिलीगुड़ी रूट पर ऑटो मैजिक यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूला जा रहा है।
बागडोगरा पानीघाटा मोड़ पर जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल, गांव की सड़कों पर 18 साल से कम उम्र के ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई, अंधेरे फ्लाईओवर पर असामाजिक गतिविधियों को रोका जाए। इन सभी मांगों के समर्थन में आज एक उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।