7 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,11 अप्रैल (नि.सं.)। 7 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में भक्ति नगर थाना की पुलिस ने एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है। यह घटना भक्ति नगर थाना अंतर्गत एक्तियाशाल इलाके की है। आरोपी टीचर का नाम गौरांग गोपाल हालदार (73) है।


वह 39 नंबर वार्ड अंतर्गत शिवरामपल्ली का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार प्राइवेट ट्यूशन टीचर गौरांग गोपाल हालदार इंग्लिश का टीचर है। वहीं, 12 वर्षीय कक्षा 7 वीं की उक्त छात्रा इंग्लिश विषय की ट्यूशन पढ़ने पिछले एक महीने से उसके पास जा रही थी। इधर,कुछ दिनों से पत्नी की गैरमौजूदगी में आरोपी टीचर अलग-अलग समय में छात्रा को बुलाने लगा।

इसके बाद पढ़ाई करने के नाम पर टीचर ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया।  इस बीच बीते कल टीचर गौरांग गोपाल हालदार ने छात्रा को अकेले बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। लेकिन छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से बच निकली। इसके बाद नाबालिग छात्रा ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया।


जिसके बाद छात्रा के परिवार वालों ने भक्ति नगर थाने में शिक्षक के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। इसकी के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Giriş