अलीपुरद्वार,17 नवंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला थाना अंतर्गत 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चालता तला इलाके में बस दुर्घटना में 36 लोग घायल हो गए। बताया गया है कि गुजरात से 2 बसों से 90 पर्यटक गौहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में दर्शन करने गए थे। कामाख्या से एक बस देवघर जा रही थी और दूसरी बस गंगासागर जा रही थी।
कल रात 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चालता तला इलाके में गंगासागर जा रही बस ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे पीछे वाली देवघर बस ने सामने वाली बस को टक्कर मार दी। जिससे आधी रात को सो रहे बस हादसे में करीब 36 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को बरामद कर इलाज के लिए पहले स्थानीय ग्रामीण अस्पताल और फिर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद 12 लोगों को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में 18 महिलाएं और 6 पुरुष इलाजरत हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल गुजरात के अहमदाबाद इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।