आमबाड़ी में लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकान को बंद करने की मांग में महिलाओं का प्रदर्शन

राजगंज, 20 जनवरी(नि.सं.)। लाइसेंस प्राप्त विदेशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग में महिलाओं ने आमबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने सड़क जाम भी किया। बताया गया है कि आमबाड़ी चाकियाभिटा इलाके में करीब 7 महीने पहले एक डिपार्टमेंटल स्टोर खोला गया था। उस दुकान में करीब 1 महीने पहले विदेशी शराब की बिक्री शुरू की गई। आज महिलाओं ने लाइसेंस प्राप्त विदेशी शराब की दुकान के सामने प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक उनका विरोध प्रदर्शन चला। विरोध के अलावा उन्होंने सड़क जाम भी किया।


महिलाओं का आरोप है कि इस शराब दुकान के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा है। इसलिए हमने इस शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर कई प्रशासनिक जगहों पर आवेदन दिया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।शाम के बाद महिलाओं को उस इलाके में आने-जाने में परेशानी हो रही है। शराब से लगभग हर घर में अंशाति होकर रहा है।

इसलिए आज हम विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। हम चाहते हैं कि यह शराब की दुकान बंद हो। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम बृहद आंदोलन शुरू करेंगे। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन पर महिलाओं ने सड़क जाम हटा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMarsbahis YeniMeritking Girişpusulabet girişholiganbet