इस्लामपुर, 16 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत सोनापुर इलाके में राजमार्ग 31 पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके चलते बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार यह बस सिलीगुड़ी से मालदा की तरफ जा रही थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना के बाद करीब आधे घंटे तक राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। बस के यात्रियों ने बताया की बस की रफ्तार काफी तेज थी।