पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब कश्मीर के डाललेक की तरह गाजोलडोबा में भी शुरू हो रहा शिकारा का बोटिंग

राजगंज, 23 दिसंबर (नि.सं.)। अगर आप शिकारा में बोटिंग करना चाहते हैं तो अब आपको कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप गाजलडोबा में जाकर शिकारा का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, कश्मीर के डाललेक की तरह गाजोलडोबा में भी शिकारा बोटिंग शुरू हो रही है। आज पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रिय ने भोरेर आलो के युवा आवास में पर्यटन, वन एवं सिंचाई विभाग सहित जिला प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक की।


इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि गाजोलडोबा में शिकारा का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई है।

पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मैं पहली बार उत्तर बंगाल आया हूं। मुख्यमंत्री के स्वप्नेर पर्यटन हब-भोरेर आलो को पूरा करने के लिए की गई योजनाओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से कई शिकारा शुरू करने की पहल की गई है। उन्हें जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शिकारा को कश्मीर की डाल लेक से भी ज्यादा आकर्षक कर देश में बेहतरीन बनाने की योजना है।


इस दौरान पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर, जलपाईगुड़ी की जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, बीडीओ पंकज कोनार व पर्यटन विभाग के ओएसडी एनसी शेर्पा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *