रंगीत राइस की ‘आरोग्य राइस शॉप’ परिसेवा शुरू, चावल के सभी पैकेटों को किया जाएगा सैनिटाइज

सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)।कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रतिमों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना को रोकने के लिये एक मात्र उपाय है कि लोग अपने-अपने घर पर ही रहे, सामाजिक दूरी को बनाये रखे, खुद की और घर व आस-पास को साफ-सुथरा रखे। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए रंगीत राइस ने एक विशेष पहल की है। अब से रंगीत राइस के पैकेट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खरीदारों को सौंपा जायेगा।


कंपनी की ओर से यह फैसला लिया गया है कि शहर के विभिन्न इलाकों में जो दुकानें है उन दुकानों में उक्त परिसेवा चालु किया जायेगा। जिसका नाम “आरोग्य राइस शाॅप” रखा गया है। पहले यह परिसेवा 500 छोटे दुकानों तक पहुंचायी जाएगी। रंगीत राइस द्वारा दी जाने वाली यह परिसेवा पूरी तरह निःशुल्क है।

रंगीत राइस ( MJ Grain Products Pvt. Ltd.) की ओर से प्रदान की जाने वाली सेवाएं हैं…


  • इन दुकानों को रोजना सैनिटाइज भी किया जायेगा। 
  • कोरोना वायरस से बचावं के लिए दुकान के मालिक समेत दुकान के सभी कर्मचारियों को मास्क, हैंड ग्लव्स व सैनिटाइजर दिया जायेगा।
  • विक्रेता व खरीदारों के बिच सामाजिक दूरी बनी रहे इस पर भी विशेष ध्यान दी जाएगी। 
  •  खरीदारों के हाथों में रंगीत राइस के पैकेट को सैनिटाइज किया जायेगा।
  • इसके लिए दुकान मालिक व दुकान के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • दुकान के मालिक एवं कर्मचारी “आरोग्य सेतु” एप से जुड़े है या नहीं इस पर खुदरा विक्रेताओं का खास ध्यान रहेगा।

कपंनी की ओर से आवदेन किया गया है कि यदि कोई भी चावल विक्रेता इस विषय में रूचि रखता है तो 8101243885 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिये रंगीत राइस से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *