सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी की आर्य समिति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज आर्य समिति के हॉल में इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने किया। इस मौके पर नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।बताया गया है कि यह टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। यह 8 सितंबर तक जारी रहेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। आयोजकों का मानना है कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता से नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।