सिलीगुड़ी,4 सितंबर (नि.सं.)। बागडोगरा के गोंसाईपुर व्यवसायी समिति गणेश पूजा मंडप पर बदमाशों द्वारा हमला करने करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि शनिवार को पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद किसी ने मंडप में घुसकर मूर्ति तोड़ दी है।
आरोप है कि मंडप में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ पंखे समेत सभी चीजों बर्बाद कर दिया है। आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पूजा कमिटी की ओर से बागडोगरा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
बाद में बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूजा आयोजकों ने कहा कि यह हमला बदमाशों द्वारा किया गया है। उन्होंने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।