राजगंज,11 दिसंबर(नि.सं.)। सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ ने युवक को अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करते समय पकड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए राजगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का नाम जीबन बर्मन है। वह बांग्लादेश के रंगपुर जिले के ठाकुरगांव इलाके का निवासी है। राजगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मदनबाड़ी पेकराभिटा बीओपी के पास करतोया नदी पुल के नीचे भारत में प्रवेश करते समय उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया। आरोपी युवक को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है। पुलिस की पूछताछ में बांग्लादेशी युवक ने बताया कि वह बांग्लादेश में शुरू हुई अशांति से बचने के लिए भारत में दाखिल होना चाहता था।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश, बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
11
Dec
Dec