बीडीओ ने फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

फूलबाड़ी, 5 मार्च (नि.सं.)। बीडीओ ने फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है। प्रधान व अन्य कर्मचारियों के समय से अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। नागरिकों को उचित सरकारी सेवाएं मिल सकें। इसके लिए राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने आज फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है। वे आज सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर ग्राम पंचायत कार्यालय आए और देखा कि कार्यालय में कोई नहीं है।


लेकिन कुछ नागरिक पहले ही सेवा लेने आ चुके हैं। थोड़ी देर बाद एक-दो कर्मचारी कार्यालय में आये। इस बीच करीब 12 बजे थे। लेकिन अधिकतर अधिकारी या कर्मचारी नदारद थे। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। समय पर नहीं आने वाले कई कर्मियों को बीडीओ ने फटकार भी लगाई। वहीं, नौकरी के लिए रेजिडेंट सर्टिफिकेट लेने आई निशा रजक ने कहा कि मैं 11 बजे सर्टिफिकेट लेने आई हूं। साढ़े ग्यारह बजे गए है, फिर भी कोई नहीं आया है। मुझे चिंता है कि अगर सर्टिफिकेट नहीं मिला तो मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं। सेवा लेने आए कई नागरिकों ने भी ऐसे ही आरोप लगाए है।

इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि ब्लॉक सामूहिक विकास अधिकारी के तौर पर मेरे लिए यह देखना बहुत महत्वपूर्ण है कि नागरिकों को सही समय पर सही सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। मुझे फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। आज मैं सुबह साढ़े 11 बजे इस ग्राम पंचायत कार्यालय का दौरा किया।जब मैं यहां पहुंचा तो सुनने को मिली कि कुछ कर्मचारी ऑडिट के लिए कोलकाता गये हैं। यहां के प्रभारी समय पर कार्यालय नहीं आ रहे है। वे तरह-तरह के बहाने बता रहे हैं। नागरिकों से कुछ शिकायतें मिली हैं। वे लिखित रूप से जानकारी देंगे तो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *