सिलीगुड़ी, 13 जून (नि.सं.)। बीती रात से ही शहर में भारी बारिश हो रही है। इस बीच हिलकार्ट रोड में एक टोटो पर बड़ा पेड़ गिर गया। इस घटना में टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं, इसकी खबर मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंची और पेड़ को काट कर हटा दिया। पेड़ गिरने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात की समस्या देखी गयी थी। वहीं, दूसरी ओर व्यवसायी समिति की तरफ से बताया गया है कि फिर से उसी स्थान पर एक पेड़ लगाया जायेगा।