भाजपा के नगर निगम अभियान को ले सिलीगुड़ी में दिखा तनाव का माहौल

सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला भाजपा के आह्वान पर सिलीगुड़ “नगर निगम अभियान” को लेकर सिलीगुड़ी में काफी तनाव का माहौल देखा गया। आज नगर निगम चुनाव, पानी की समस्या और डेंगू की समस्या समेत कई मांगों के समर्थन मेें भाजपा नेताओं ने सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से मच्छरदानी लेकर एक अनोखी रैली निकाली।


वहीं, रैली को रोकने के लिए पहले से ही विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गई थी। नगर निगम के सामने व पीछे सड़क पर बैरिकेड लगाए गए थे। भाजपा के रैली जैसे ही नगर निगम की आरे बढ़ी वैसे ही पुलिस ने रैली को रोका। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर नगर निगम में घुसने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस की ओर से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अंदर जाने की अनुमती दी गई।

भाजपा के विधायक व समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ज्ञापन देने से रोका दिया गया। बाद में वे लोग बिना ज्ञापन सौंपे ही महात्मा गांधी की मूर्ती के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक शंकर घोष ने कहा कि प्रशासन बार-बार ज्ञापन देने में बाधा डालता आ रहा है। क्या बंगाल में भाजपा का होना गुनाह है? मैं जनता के दिए वोटों से जीतकर विधायक बना हूं। लेकिन हारकर मैं प्रशासक मंडली का चेयरमैन नहीं बना हूं। इसलिए हम इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।


वहीं, विधायक आनंदमय बर्मन ने भी आज की घटना पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर के निर्देश पर उन्हें बार-बार प्रताड़ित व अपमानित किया जा रहा है। इसलिए उनका ज्ञापन देने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *