भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी जंक्शन में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन

सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरा कर लिए है। इस उपलक्ष्य में भाजपा ने गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। उसी के तहत पूरे देश के साथ-साथ आज सिलीगुड़ी जंक्शन परिसर में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और कर्सियांग के विधायक बी.पी. बजगाईं उपस्थित थे।कार्यक्रम में शामिल सांसद और विधायकों ने पिछले 8 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वासियों के हित के लिए किए गए विभिन्न परियोजनाओं का उल्लेख कर लोगों को उसके विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ है।

गरीबों को आगे ले जाने के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिसमें आयुष्मान भारत, सम्मान किसान निधि, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में किये गए जन कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *