भीषण गर्मी ने बढ़ाई जानवरों की मुश्किल, बंगाल सफारी पार्क ने जानवरों को राहत दिलाने विशेष टीम का किया गठन

सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (नि.सं.)। गर्मी ने दस्तक देते ही अपने प्रचंड ताप से लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने लगा है। चिलचिलाती धूप से लोगों के पसीने छूटने लगे है। गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे है। अब सोचिए कि अगर ऐसे मौसम में जब इंसानों की हालत खराब हो गई है। तो जानवरों पर भी इसका असर कितना पड़ रहा होगा।


दूसरी तरफ, इस भीषण गर्मी में जानवरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन पूरी तरह तैयार है। पार्क में रहने वाले जीव-जंतुओं को गर्मी से बचाने के लिए पार्क प्रबंधन ने एक विशेष टीम का गठन किया है। जिसमें चिकित्सक के साथ-साथ पार्क के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह टीम जीव-जंतुओं का स्वास्थ्य जांच से लेकर उन्हें गर्मी से बचाने के लिए काम करेगी।

यदि गर्मी से किसी भी जानवरों की तबियत बिगड़ती है। तो उन्हें तुरंत प्रथमिक चिकित्सा दिया जाएगा। गर्मी से जानवरों को राहत दिलाने के लिए तालाब में पानी रखा जा रहा है।इतना ही नहीं हर जीव-जंतुओं की खान पान की एक लिस्ट तैयार की गयी है। पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रॉयल बंगाल टाइगर के लिए पार्क में एक स्विमिंग पूल में ठंडा पानी भर दिया गया है। जिसमें शीला और उसके बच्चे गर्मी में राहत की सांस ले रहे है।


वहीं, ब्लैक बीयर, तेंदुआ के एंक्लोजर में प्रतिदिन बर्फ के गोले दिये जा रहे है। जानवरों के खाने में ओआरएस का पानी और मुर्गी का मांस बढ़ा दिया गया है। इस विषय पर बेंगॉल सफारी पार्क के डायरेक्टर कमल सरकार ने बताया कि पार्क के मेहमानों के लिये गर्मी को देखते हुए हर तरह की तैयारी कर ली गई है। पीने के पानी से लेकर भोजन तक की लिस्ट तैयार की गई है। सभी जानवरों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *