सीएए व एनआरसी के विरुद्ध महारैली में शामिल हुईं मुख्यमंत्री, उमड़ा जनसैलाब

सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। सीएए व एनआरसी के विरुद्ध आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक महारैली में शामिल हुईं। इस रैली करा नेतृत्व करने के लिये मुख्यमंत्री कल ही सिलीगुड़ी पहुंच गयी थी।


रैली से पहले मल्लागुड़ी में सभा मंच पर वक्तव्य रखते मुख्यमंत्री ने सभी को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया। ममता ने कहा कि मोदी हमेशा हमारे देश की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं? आपको हिंदुस्तान की बात करनी चाहिए। हम पाकिस्तान नहीं बनना चाहते। हम हिंदुस्तान से प्यार करते हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की भूमिका को ले क्षोभ प्रकट किया। भाजपा के खिलाफ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानूनों के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वे सबके साथ हैं।


वहीं, उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे वोटर कार्ड बनवायें। उन्होंने आगे कहा कि वे आगामी 22 जनवरी को दार्जिलिंग आयेंगी। यहां वे NRC और CAA के खिलाफ एक विशाल कार्यक्रम में भाग लेंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom