सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं)। 7 अक्टूबर को कोलकाता की तरह सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। सिलीगुड़ी नगर निगम इस कार्निवल को खूबसूरती और शांति से पूरा करने के लिए तत्पर है।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में मेयर गौतम देव ने दार्जिलिंग के जिलाशासक, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर, डिप्टी मेयर व मेयर परिषद के साथ-साथ विभिन्न उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। मेयर गौतम देव ने कहा कि कार्निवाल को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।