सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की लापता छात्रा का सड़ा-गला शव सुकना के पास चाय बागान से बरामद किया गया। हालांकि, इस घटना का आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसयूसीआई सिलीगुड़ी लोकल कमिटी ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
आज संगठन की ओर से एक रैली निकाली गई। साथ ही संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ पर विरोध प्रदर्शन भी किया। संगठन के जिला कमिटी के सदस्य तन्मय दत्त ने कहा कि अगर पुलिस अगले 24 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के दक्षिण पलाश इलाके की निवासी 12 वर्षीय छात्रा 5 दिसंबर को स्कूल में परीक्षा देने के लिये गई थी। तभी वह अचानक लापता हो गई। जिसके बाद पड़ोसी के दामाद मनोज राय पर छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाया था।
छात्रा की मां को पता चला कि उस दिन छात्रा स्कूल से लौटते समय एक अज्ञात महिला से मिली थी। इसके बाद देवीडांगा स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी प्रदीप कुमार राय का दामाद मनोज राय छात्रा को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा। जिसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने प्रधाननगर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। इधर, घटना के बाद से मनोज राय फरार है। बाद में मंगलवार को सुकना के पास एक चाय बागान से छात्रा का सड़ गला शव बरामद किया गया।