चोपड़ा, 6 जून (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत बिलासी बाड़ी तूंतबागान इलाके में एक नरकंकाल बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह कुछ कर्मियों ने इलाके के चाय बागान में दवा देते समय उक्त नरकंकाल को देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही रामगंज चौकी की इंचार्ज पिंटू बर्मन और चोपड़ा थाने के ओसी के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।