कोरोना के बाद अब राज्य में एडिनोवायरस का कहर! विधायक ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल का लिया जायजा

सिलीगुड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। बच्चों में एडेनोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बदलते मौसम के चलते राज्य के बच्चों में एडेनोवायरस खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है। राज्य में इस वायरस के संक्रमण से कुछ बच्चों की मौत भी हो चुकी है। सिलीगुड़ी में भी इसको लेकर चिंता बढ़ रही है। सिलीगुड़ी में एडेनोवायरस उपचार की स्थिति जानने के लिए आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल का जायजा लिया।


बताया गया है कि कोलकाता के अलावा राज्य में कहीं और इस वायरस की पहचान का कोई तरीका नहीं है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष इससे चिंतित हैं। इस लिये विधायक ने आज अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल का दौरा करने के बाद विधायक ने सुपर चंदन घोष से मुलाकात की।

विधायक शंकर घोष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण सिलीगुड़ी में एक बड़ा संक्रमण फैल सकता है। कोलकाता में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द उचित इलाज की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।


वहीं, सिलीगुड़ी अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी में एडेनोवायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन है। हालांकि, डिटेक्शन सिस्टम के अभाव में सामान्य उपचार किया जा रहा है। सिलीगुड़ी में इस संक्रमण का ग्राफ काबू में है। इसलिए उन्होंने बच्चों से सावधान रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *