सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। डिस्टिक रोड सेफ्टी कमिटी के तत्वावधान में व सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन परिवहन कर्मियों के लिए किया गया है। सिलीगुड़ी की महकमाशासक प्रियांका सिंह ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिलीगुड़ी अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी, एआरटीओ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि शिविर में संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भेजा जाएगा