दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमिटियों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम ने की बैठक

सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। दुर्गा पूजा को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम ने पूजा कमिटियों के साथ एक बैठक की है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी के रामकिंकर हॉल में शहर की पूजा कमिटियों के साथ पूजा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। कोरोना महामारी के चलते सिलीगुड़ी में पिछले दो साल से बड़ी बजट की पूजा नहीं हुई है। हालांकि इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम पर्यावरण हितैषी पूजा कराने का संकल्प लिया है।


नगर निगम की ओर से बताया गया है कि कोलकाता के कार्निवल की तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पूजा गाइडिंग मैप का विमोचन भी किया जायेगा तथा शीघ्र ही ‘पब्लिक हेल्पिंग ऐप’ नामक एप चालू किया जायेगा। इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जायेगी। साथ ही सिलीगुड़ी दमकल विभाग द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

पूजा कमिटी और प्रबंधन को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो वे 03532501867/03532502222 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान डीसीपी जॉय टुडू, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया सहित शहर के करीब 150 पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *