फूलबाड़ी में युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

राजगंज,30 अप्रैल (नि.सं.)। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला इलाके में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के पास एक पेड़ से उक्त युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। मृतक का नाम शुभम हलदर (18) है।


बताया गया है कि शनिवार रात को शुभम खाना खाकर सो गया था। आज सुबह उसकी मां उठकर घर का काम कर रही थी। तभी उन्होंने घर के पास एक पेड़ से अपने बेटे को लटकता देखा। मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवालों और पडोसी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। घरवालों को समझ नहीं आ रहा है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *