वीडियो कॉलिंग के जाल में फंसे तृणमूल कांग्रेस के विधायक,सुपर इंपोज तस्वीर को वायरल करने की धमकी

कूचबिहार, 2 जनवरी (नि.सं.)। कूचबिहार पुलिस की ओर से पहले ही अज्ञात वीडियो कॉलिंग के बारे में लोगों को सर्तक किया गया था। इसके बाद भी दिनहाटा तृणमूल विधायक उदयन गुह अज्ञात वीडियो कॉलिंग के जाल में फंस गए है।


जालसाजों ने उनकी सुपर इम्पोज तस्वीर वायरल करने की धमकी दी है।विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जालसाजों ने सुपर इम्पोज करके उनका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।आज एक पत्रकार सम्मेलन में विधायक उदयन गुह ने कहा कि उन्हें हाल ही में एक वीडियो कॉल आया था और इस काॅल को रिसीव करने के बाद से उन्हें विभिन्न अज्ञात नंबरों से उनकी सुपर इम्पोज तस्वीर वायरल करने की धमकी मिल रही है।

फोन कॉल के अलावा मोटी रकम ऐंठने के लिये उन्हें बहुत सारे एसएमएस भी आ रहे है। पूरे मामले की जानकारी पहले ही पुलिस को दे दी गई है। इसके अलावा विधायक ने कूचबिहार के लोगों से अनुरोध किया है कि अगर इस तरह का कोई भी वीडियो सामने आता है तो वे लोग उन्हें गलत न समझें।


उल्लेखनीय है कि कूचबिहार जिला पुलिस की ओर से हाल ही में एक पत्रकार सम्मेलन कर इस तरह की धोखाधड़ी की जानकारी दी गयी थी। जालसाज रात में वीडियो कॉल कर रहे हैं और उन वीडियो कॉल से तस्वीरें लेकर उसे सुपर इम्पोज कर रहे है। कूचबिहार जिला पुलिस ने आम लोगों को ऐसी वीडियो कॉल रिसीव न करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *