सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल 15 अगस्त से चालू करने की बात है। इसके विरोध में आज सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के संयुक्त सचिव राजू दे ने कहा कि दार्जिलिंग मेल सिलीगुड़ी का गौरव है। लेकिन ट्रेन को सिलीगुड़ी से हटाकर हल्दीबाड़ी ले जाया जा रहा है। इससे सिलीगुड़ी के लोगों और व्यवसायियों को भारी नुकसान होगा। इसलिए हल्दीबाड़ी से वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था कर एनजेपी से दार्जिलिंग मेल शुरू की जाए।