सिलीगुड़ी ,10 सितंबर (नि.सं)। आईएनटीटीयूसी की ओर से आज जंक्शन में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड के टिकट काउंटर के मालिकों और श्रमिकों ने सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड को स्थायी जगह और टिकट काउंटर को लाइसेंस देने की मांग की मांग की है। इस सभा में दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन के अध्यक्ष निर्जल दे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष पूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए जंक्शन बस स्टैंड को अस्थायी तौर पर परिवहन नगर में स्थानांतरित कर दिया जाता है। उस समय यात्रियों से लेकर सभी को परेशानी होती है। इस लिए आज इस सभा से दो मांग की गई है।
मालिक और श्रमिकों की मांगों को सुनने के बाद आईएनटीटीयूसी संगठन के जिला अध्यक्ष निर्जल दे कहा कि बस स्टैंड से संबंधित मांग को राज्य अध्यक्ष तक पहुंचायेंगे।निर्जल दे ने आगे कहा कि मेयर गौतम देव भी जंक्शन बस स्टैंड को हिमूल कैटल फील्ड में स्थानांतरित करने को लेकर सहमती जताई है।