सिलीगुड़ी, 8 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास पास स्थित एक लॉज में एक युवती के साथ गैंगरेप करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम एमडी बबलू बताया गया है। जबकि पुलिस गैंगरेप में शामिल दो अन्य की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को भक्ति नगर थाना अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास स्थित एक लॉज में तीन व्यक्ति एक 26 वर्षीय युवती को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उक्त युवती को पहले नशीला पदार्थ का सेवन करवाया। इसके बाद तीनों ने एक-एक कर उसका गैंगरेप किया। बाद में युवती को लॉज में छोड़कर चले गये।
जिसके बाद घटना के संबंध में पीड़ित युवती ने आशिघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और घटना में शामिल तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना में शामिल दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जबकि पीड़िता युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।