नक्सलबाड़ी, 5 जून (नि.सं.)। जंजीर से बंधा एक बंदर को रखा गया था। जिसकी खबर वन विभाग को मलते ही बंदर को जंजीर से मुक्त कर अपने कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलबाड़ी के सातभैया इलाके में दो साल पहले एक बंदर का दुर्घटना का शिकार हो गया था।
उसके बाद उसे उद्धार कर जंगल में छोड़ा दिया गया था। बाद में फिर बंदर वापस इलाके में आ गया। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो गया। आरोप है की जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर को जंजीर से बांध दिया था।
रविवार को जब इसकी खबर टूकरियाझार वन विभाग को मिली तो वह मौके पर पहुंची और बंदर को जंजीर से आजाद करवाया। बताया गया कि बंदर को घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।