सिलीगुड़ी, 9 मई (नि.सं.)। विश्व कवि रवींद्रनाथ टाकुर की 161वीं जयंती आज सुबह से सिलीगुड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जा रही है।
यूनिक फाउंडेशन टीम के सहयोग से किन्नरों ने शहर की विभिन्न सड़कों पर आम लोगों को पानी की बोतलें सौंपकर रवींद्रनाथ टाकुर की 161वीं जयंती मनाया। उन्होंने बाहर के लोगों को तेज धूप में राहत देने के लिए पानी की बोतलें सौंपी।