सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। सीटू ने बिजली बिल और कृषि बिलों को रद्द करने सहित केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है।संगठन के सदस्यों ने आज सेवक रोड पर एक निजी मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सीटू के दार्जिलिंग जिले के सचिव समन पाठक ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार की ओर से कृषि और बिजली के बिलों को रद्द नहीं किया जाता तब तक ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगे।