माटीगाड़ा के कोरोना पीड़ित की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। माटीगाड़ा के कोरोना पीड़ित को छूट्टी मिल गयी है।आज माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल से उक्त व्यक्ति को छूट्टी दी गयी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार माटीगाड़ा के पतिरामजोत के निवासी उक्त व्यक्ति असम से कुछ दिन पहले ही लौटे थे।


16 मई को असम में उसका स्वाब (लार) संग्रह किया गया था। जिसके बाद 19 मई को उसका रिपोर्ट पाॅजिटिव आया। हालांकि, तब वह असम से सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में लौट कर आ गये थे। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग के पास रिपोर्ट पहुंचने के बाद इलाज के लिये उसे माटीगाड़ा कोविड अस्पताल में ले जाया गया था। इसके बाद शुक्रवार को फिर से उस व्यक्ति का स्वाब(लार) के नमुना संग्रह किया गया और दोनों बार रिपोर्ट नेगेटिव आया।

इस लिये आज व्यक्ति को कोविड अस्पताल से छूट्टी दी गयी। चिकित्सकों ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति का ह्यूमैनिटी पावर ज्यादा होने के कारण वह बहुत जल्द ठीक हो गया।


हालांकि, चिकित्सकों ने उसे होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी है। वहीं, कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅक्टर विमल बर्मन ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटीव आया है, इस लिये उसे छूट्टी दे दी गयी हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *