मेयर गौतम देव ने जिला प्रशासन और नर्सिंग होम प्रबंधक के साथ की बैठक

सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मरीजों के परिवार वालों को नर्सिंग होम के बढ़ते बिल और स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। इन्हीं विषयों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने जिला प्रशासन और नर्सिंग होम प्रबंधन के साथ सर्किट हाउस में आज एक बैठक की।


बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन लाभकारी योजनाओं में से एक स्वास्थ्य साथी कार्ड है। आम लोगों के सुविधा के लिए राज्य सरकार ने इस परियोजना को शुरू की है। कोलकाता में इस परियोजना का लाभ बिना किसी समस्या के लोगों को मिल रहा है। फिर सिलीगुड़ी के लोगों को इस परियोजना का लाभ सही तरीके से क्यों नहीं मिल रहा है।

मेयर ने नर्सिंग होम के प्रबंधन को स्वास्थ्य साथी कार्ड का लाभ देने को कहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कोई नर्सिंग हो स्वास्थ्य साथी कार्ड का मान्यता नहीं देता और उसकी शिकायत मिलती है तो जिला प्रशासन उक्त नर्सिंग होम के विरुद्ध कड़ा कदम उठाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ डेंगू प्रोटोकॉल नहीं मानने पर सिलीगुड़ी के 12 नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भी जारी की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *