सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम शहर को कचरा मुक्त बनाने की पहल शुरू कर दी है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने निगम में शनिवार को सूडा के साथ बैठक किया।
बैठक में मेयर ने शहर को कचरा मुक्त बनाने के अलावा शहर को यातायात मुक्त बनाने, भवन निर्माण योजना, बिजली समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक के बाद गौतम देव ने कहा कि सूडा के साथ आज उनकी बैठक हुई है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रिया के तहत कचरे को दो भागों में विभाजित कर काम में लाया जायेगा। शहर को नए सिरे सजाया जेयाग।