सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत शक्तिगढ़ इलाके में महिला सिविक वांलटियर से मोबाइल छिनताई करने की घटना में पुलिस ने और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बाबाई कर्मकार है।
ज्ञात हो कि सीएम सुरक्षा के दौरान महिला सिविक वांलटियर से मोबाइल छिनताई करने की घटना में पुलिस ने मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी मोहम्मद आजाद ने बताया कि उसने उक्त मोबाइल को एक युवक को बेच दिया है।
शनिवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिये आरोपी को रिमांड पर लिया था। जांच के दौरान सिविक वांलटियर के मोबाइल खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।