नक्सलबाड़ी, 14 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के मेचबस्ती इलाके में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृत छात्रा का नाम अर्पिता मंडल है। वह नक्सलबाड़ी के खालपाड़ा इलाके की निवासी थी।
बताया गया है कि नक्सलबाड़ी नंदप्रसाद बालिका विद्यालय की छात्रा अर्पिता मंडल अपनी दोस्त के घर से माध्यमिक की परीक्षा दे रही थी। कल शाम हो जाने के बाद भी जब वह सो कर नहीं उठी तो उसकी दोस्त उसे आवाज देने लगी। जिसके बाद अर्पिता की मां को बुलाया गया।
बाद में उसे नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहांचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है।